सपोटरा शिक्षक संघ( राष्ट्रीय) उप शाखा सपोटरा के रविवार दोपहर 3:00 राउमावि सपोटरा में चुनाव अधिकारी रामेश्वर मीना एवं चुनाव पर्यवेक्षक सत्यनारायण मीना के सानिध्य में चुनाव संपन्न हुए।प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेमराज मीना ने बताया कि संगठन के चुनाव निर्विरोध करते हुए पांचवीं बार सपोटरा अध्यक्ष पद पर दिनेश मीना को एवं महेश गुर्जर को मंत्री चुना गया।