Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 6, 2025
झारखंड के पूर्व CM व BJP नेता रघुवर दास ने शनिवार को 2:00 बिष्टुपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह कमीशनखोरी और करप्शन में डूबी हुई है तथा शराब, कोयला, बालू व पत्थर खनन जैसे सिंडीकेट्स को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। रघुवर दास ने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है।