डूंगरपुर। जिले का त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम टापू में बदल गया है। बेणेश्वर धाम की नदियों में पानी की आवक बढ़ने से शुक्रवार दोपहर 1 बजे धाम के गनोड़ा, वालाई ओर साबला मार्ग के तीनों पुल पानी में डूब गए हैं। फिलहाल वलाई ओर गनोड़ा पुल पर करीब 2 फिट ओर साबला मार्ग पर करीब 2 फिट पानी की चादर चल रही है।