सोमवार 5:00 मिली जानकारी अनुसार 18.9.25 को एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है sho धारचूला हरेंद्र सिंह के निर्देशन में मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बालिका को बिर्थीघाट से सकुशल बरामद किया काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।