मधुपुर में पिछले दिनों हुए बैंक डकैती के बाद थाना क्षेत्र बैंकों का सुरक्षा अलर्ट को लेकर थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने केनरा बैंक घोरपरास,इलाहाबाद बैंक जियाखड़ा,स्टेट बैंक गोलाबाजार ,कोऑपरेटिव,जेआरजीबी सहित अन्य बैंकों का निरीक्षण कर शाखा प्रबंधक बैंक गार्ड व चौकीदार को अलर्ट मूड में रहने का निर्देश दिया साथ ही नकाबपोश पर ध्यान देने का निर्देश दिया।