राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए“मिशन 2025 तेजस्वी संदेश रथ”का आगाज किया. शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे इस रथ को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी का झंडा दिखाकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से रवाना किया. रथ यात्रा पटना जिला राजद की ओर से निकाली गई।