शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में कैमरा लगाकर अपनी ही सहेली के भाई को साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने वाली इंजीनियरिंग छात्रा को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में इस लड़की ने अपने साथियों की मदद से कमरे में स्पाई कैमरा छुपा दिया और वहां अपनी सहेली के भाई को बुलाकर उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए बाद में इसी वीडियो के आधार पर युवक को यह लड़की ब्लैकमेल करने लगी पीड़ित युवक की बहन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की इसके बाद पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्र राधा चौबे उसके साथी भूपेंद्र और ब्रिजेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है यह लोग युवक से ₹100000 की वसूली करना चाहते थे। इन लोगों के कब्जे से जोड़ों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं.