11सितंबर2025समय10:20पर नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट हुआ जिला प्रशासन।जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर को अभेद किले के रूप में किया तैयार।बचत भवन के आस पास चारों तरफ पुलिस कर्मियों की गई तैनाती,मौके पर कई सीओ समेत एसआईयू,एलआईयू,महिला पुलिस कर्मी मौजूद।शहर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में होनी है दिशा की बैठक।