जोधपुर शहर की पाली रोड स्थित एक होटल के पास में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर गुरुवार शाम 6:00 बजे बोतल से हमला किया गया, बचाव करते बोतल से उसकी हाथ की अंगुली चोटिल हो गई।इस बारे में भगत की कोठी थाने में केस दर्ज करवाया गया।भगत की कोठी पुलिस अब नामजद की तलाश में जुटी है।