लखीमपुर खीरी जिले के बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया। आशाओं ने आरोप लगाया कि अधीक्षक लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, वेतन में कटौती करते हैं और नसबंदी न करवाने पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं।