महनार प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। विभाग ने शिविर का उद्देश्य जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी एवं बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन निपटारा तय किया था, लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों को घंटों इंतजार के बावजूद निराशा हाथ लगी।