झालरापाटन के सेठो के चौराहे पर गुरुवार शुक्रवार रात 1:30 एक दुकान की छत भरभराकर गिर गई। कासलीवाल परिवार की यह दो मंजिला पुरानी दुकान थी। इस दुकान को तोड़कर नया निर्माण करवाया जा रहा था। रात करीब 1:30 बजे कारीगर मशीन से दुकान के सरिए काट रहे थे। इसी दौरान दुकान की छत गिर गई और जोरदार धमाका हुआ। छत गिरने से पास के विद्युत पोल के तार भी टूट गए।