पीपलू उपखंड क्षेत्र गोवर्धनपुरा-चौगाई सड़क मार्ग पर सोमवार को बरसाती पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बंद हो गया है। जानकारी अनुसार लावा ग्राम पंचायत के एक बांध के टूटने के चलते बरसाती पानी तेज गति से आ रहा है। इसके चलते गोवर्धनपुरा-चौगाई सड़क मार्ग के रपट पर को तेज बहाव के साथ बरसाती पानी बह रहा है।