अनूपगढ में घग्घर नदी प्रवाह क्षेत्र में आए दिन बांध टूटने की घटना सामने आ रही है। ग्रामीणों ने अपने ही स्तर पर नदी के बांधों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। गाँव 28ए के नवीन बिश्नोई और बलराज सिंह ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि ग्रामीण लगातार 24 घण्टे बांध की निगरानी कर रहे है और बांधो को मिट्टी के गट्टों से बांध मजबूत कर रहे है ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो।