शिवपुरी जिले की कांकर पंचायत के रुदियापुरा गाँव के ग्रामीण आज मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव में कई वर्षों से बिजली की समस्या से परेशान है और आज तक बिजली की समस्या दूर नहीं हुई है. कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी गुहार लगाई थी।