बायतु उपखंड मुख्यालय पर लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर में सोमवार को मंगल आरती के साथ खेमा बाबा के मेले का शुभारंभ हुआ।पूर्व संध्या पर रविवार रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया।स्थानीय भजन गायकों द्वारा खेमा बाबा, गोगाजी महाराज सहित खेमा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी।खेमा बाबा मेले में भजनों पर भोपा नृत्य किया गया। साल में दो बार खेमा बाबा....।