शुक्रवार की सुबह 11 राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए और लाठी-डंडों से मारपीट की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का मुख्य गेट तोड़ दिया और पथराव शुरू कर दिया।