मेवात संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बूच़डखानों के खिलाफ चल रहे संघर्ष को गती देने के खातिर मेवात के बडकली चौक नगीना पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बुच्चड़खाना मुहिम सै जूड़े सभी सरगर्म साथियों ने भाग लिया और आपसी राय मशवरा से आगामी ठोस रणनीति तय्यार की।