मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के चंदनपट्टी में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे में उपभोक्ताओं ने डीलर के घर पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। उपभोक्ताओं ने डीलर पर फिंगर लेकर राशन नहीं देने और मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।