जुन्नारदेव स्थित जमा मस्जिद में 7 अगस्त रविवार 11:00 से जलसा ए सीरातुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो की शाम 4:00 बजे तक जारी रहा। इस दौरान मदरसा से आए छात्रों द्वारा नात,तकरीर की पेशकश की है जिसमें प्रथम तिथि एवं तृतीय आए छात्रों को पुरस्कार किया गया। इस दौरान मस्जिद के सदस्य मौजूद रहे।