फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड भरत नगर इलाके में भाजपा नेता सूरज पाल की अज्ञात बदमाशों नें कार चोरी की है। चोरी घटना का cctv वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी सें वायरल हो रहा है। वही घटना को लेकर भाजपा नेता नें पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस cctv वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।