ग्राम कुम्हारी में सोयाबीन फसल में पीला मोजेक सफेद मच्छर से किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल के पौधे पीले होकर सूखने लगे हैं।आज गुरुवार दिनांक 21 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे किसानों के साथ रोगग्रस्त सोयाबीन देखने मीडिया टीम पहुंची फसल में हानी व किसानों ने फसल में होने वाली बीमारी की बात वीडियो में बताइए और फसलों में हनी का सर्वे करवाया जाने की मांग की है।