स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चिराना व वित्तीय साक्षरता केंद्र नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत चिराना में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के खातों की Re-KYC अपडेट की गई तथा पात्र लाभार्थियों को बीमा कवरेज उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी गई।