नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में यूपी टीम ने कांस्य पदक जीता है। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल की ओर से बुधवार को इसकी जानकारी दी गई। विद्यालय परिवार ने बताया कि सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल की छात्रा रितिका गौतम यूपी टीम का हिस्सा थी। टीम के लिए उनका चयन किया गया था।उन्होंने कांस्य पदक जीतने में अपनी भूमिका निभाई है। विद्यालय परिवार ने बधाई दी है।