फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस टीम नें दो छात्रों बरामद किया है। वताया जाता है दोनों छात्र SDRS नामक आवासीय विद्यालय सें बिना वताये गायब हुये थे। दोनों छात्रों को विद्यालय के एक टीचर नें आसफाबाद देखा ऒर थाना रसूलपुर पुलिस टीम की मदत सें दोनों छात्रों बरामद कर लिया। उसके बाद परिजनों को बुलाकर छात्रों को सौंप दिया है।