सहायक अभियंता सुभाष कपूर ने शुक्रवार को बजे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल कुदैल के अधीन आने वाले कुदैल फीडर की मरम्त कार्य के चलते 27 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सकड़ी, कुंसल, चोबू, ठारा, बैजनाथ, शीतला, बाबा काठक तथा बही के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। p सहायक अभियंता सुभाष कपूर ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।