*डीडवाना जिला राजस्थान* *डीडवाना स्वर्णकार समाज के व्यवसायी से हुई लूट के संबंध में एसपी से मुलाकात कर सोपा ज्ञापन डीडवाना शहर में स्वर्णकार व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले को लेकर स्वर्णकार समाज के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा है। और जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए गए ज्ञापन में मांग कर बताया कि 3 मई को शनिवार सायं 7.40 बजे लाल बाग कॉलोनी डीडवाना शहर में स्वर्णकार समाज व्यवसायी लोकेश सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी के साथ लूटपाट की घटना हुई। जिससे समस्त जिला स्वर्णकार समाज के बंधुओं में रोष व्याप्त है।इस संबंध में उचित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी कराने के साथ ही लूट के माल की बरामदगी करवायें एवं भविष्य में इसकी सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाकर कोई निती बनाई जावें।ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।इस संबंध में पीड़ित स्वर्णकार व्यवसायी मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के सभी स्थानीय पदाधिकारी आवश्यक कार्यवाही इस घटना को लेकर चाहते हैं।इस घटना पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर लूट के मामले का खुलासा किया जाए।ज्ञापन देने वालो में रामरतन सोनी भिवराज सोनी बाबू सोनी अजय रतन सोनी मनोज सोनी प्रीतम स