मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बेनीपट्टी से उमगांव जाने वाली मुख्य सड़क में तीसियाही खानुआ टोल के निकट गुरुवार कि रात्रि करीब आठ बजे एक इंट लदे ट्रेक्टर व पिकअप वैन बारी बारी से पलट गयी। जिसमे चालक व खलासी बाल बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट लगी है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनो को गाड़ी से बाहर निकला।