बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज के रहने 55 वर्षीय वेदराम लोधी पुत्र नन्हू लोधी का शुक्रवार 11 बजे के आसपास हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वेदराम लोधी भारतीय जनता पार्टी से कस्बा उझानी में नगर उपाध्यक्ष के साथ ही सभासद भी थे। वेदराम लोधी की मौत से परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। वहीं उनकी मौत की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई ।