तीसरी मंजिल से गिरने पर महिला की मौत उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित सुथारवाड़ा में रविवार सुबह किराए के मकान की तीसरी मंजिल से गिरने पर लक्ष्मी देवी साहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें महाराणा भूपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतका अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।