लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कड़िया के अंतर्गत दीप नगर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के निकट गन्ने के खेत से निकले एक वन्यजीव ने खेत के किनारे घास चर रही दो गायों पर हमला कर उन्हें मार डाला। हमले के बाद मवेशियों के दर्दनाक मंजर को देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है।