विकासखंड कोरांव के प्राथमिक विद्यालय नथऊपुर में बीती सोमवार व मंगलवार को देर रात्रि अज्ञात चोर रसोई घर की कुंडी काटकर उसमें रखा अनाज और बर्तन इत्यादि समान उठा ले गए। सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा की रसोई घर के दरवाजे की कुंडी कटी हुई है। जब अंदर शिक्षकों ने देखा तो अनाज बर्तन आदि सामान अज्ञात चोर उठा ले गए थे। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है।