मचकुंड के देव छट मेले में भारी भीड़ उमड़े जाने से दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक शुक्रवार को दोपहर लंबा जाम लग गया। वाटरवर्क्स चौराहा कट से श्रद्धालुओं के निकालने से हुआ यातायात ठप, सर्विस रोड पर भी लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे यात्री हुए परेशान, चिलचिलाती धूप और भीषण गमी से बच्चे और महिलाएं हुई बेहाल, प्रशासन और पुलि