सोमवार दोपहर 1 बजे राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में अभिभावक एकत्रित हुये। वहां उन्होंने सरकार की कलस्टर नीति का कड़ा विरोध किया।अभिभावकों ने कहा कि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरी ब्लॉक का एकमात्र कन्या हाईस्कूल है। इस विद्यालय को भी शिक्षा विभाग राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में विलय कर रहा है।