हिसार में नहर का पानी खोलने के मामले में गिरफ्तार किए गए किसान नेता संदीप धीरणवास को कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिविल जज कम जुडिश्यिल मेजिस्ट्रेट जसप्रीत कौर की अदालत में आजाद नगर थाना पुलिस ने उन्हें पेश किया।घटनाक्रम शनिवार से शुरू हुआ जब भेरिया सब माइनर का नाका खोलते हुए संदीप धीरणवास का वीडियो वायरल हुआ।इसके बाद सिंचाई विभाग के जेई ने उनके खिलाफ शिकायत दी