मातकोम बेड़ा स्पोर्टिंग क्लब ढोढ़ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला एनपी यंग ब्रदर व एफसी कादाम बागान बीच खेला गया।एचपी यंग ब्रदर ने ट्राई ब्रेकर से फाइनल मैच में जीत हासिल कर मंगलवार 4 बजे टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष कालेश्वर सोरेन विजेता को नगद राशि देकर सम्मानित किया।