कॉल के बावजूद एक घंटे थाने में खड़ी रही डायल-112 छिंदवाड़ा में पीड़ित बोला- निर्माण विवाद पर मौके पर नहीं पहुंची टीम छिंदवाड़ा जिले में आपातकालीन सेवा डायल 112 की उपयोगिता पर सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल, रविवार को नीतू चौधरी नाम की एक महिला ने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचने के बजाय करीब एक घंटे तक थाना परिसर में खड़ी रही