जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलुआ गांव में मामूली बात को लेकर सनकी ससुराल वालों ने बहु तबरीना खातून की जमकर पिटाई कर दी और कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद घटना की जानकारी नैहर वालों को हुई, फिर नैहर वालों द्वारा तबरीना खातून को गंभीर अवस्था में बुधवार की रात 9:00 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।