बलरामपुर देहात क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। बताया गया कि गांव का एक युवक शौच के लिए बाहर गया था, तभी संदिग्ध ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संदिग्ध को चोर समझकर दबोच लिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। और संदिग्ध की पिटाई कर दी।