अनुग्रह नारायण स्टेशन पर गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार से ठहराव हुआ और इसे पूर्वाह्न 11:45 पर हरि झंडी दिखाकर औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुमार कुशवाहा ने रवाना किया। यह एक्सप्रेस ट्रेन गया से खुलकर नई दिल्ली तक जाएगी। गया से यह ट्रेन सुबह दस खुलकर 11: 40 पर अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी और यहां से 11:45 पर प्रस्थान कर डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ