खबर रुदौली तहसील की है, जहां पर बुधवार को अपनी मांगों को लेकर भाकियू के तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय सहित किसान नेता कार्यवाही न होने पर धरने पर बैठ गए थे, वहीं दूसरे दिन जानकारी होने पर SDM रुदौली विकासधर दुबे ने किसान नेताओं से वार्ता किया, वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा है, SDM ने कार्यवाही का आश्वसन दिया है।