कम्पिल क्षेत्र में आई बाढ़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।तराई क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर, खजुरिया हसनगंज समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में है।गांव राईपुर चिनहतपुर निवासी बाढ़ पीड़ित महिला क्षमा देवी ने बताया कि बाढ़ का पानी चारों तरफ गांव की गलियों से लेकर घरों के अंदर तक भरा हुआ है।आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।पानी थोड़ा कम हुआ है