मंगलवार को मंदिरों की नगरी में मनासा से राजस्थान के प्रसिद्ध आराध्या चारभुजा नाथ गणबोर दर्शन के लिए मनासा से सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी रवाना हुए जो दस दिन में करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे और क्षेत्र खुशहाली और दर्शन लाभ के साथ वापस रवानगी लेंगे इस पैदल यात्रा में करीब 400 से अधिक पैदल यात्री शामिल हुए हैं।