सदर प्रखंड लातेहार के दुगिला गांव मे जनता जागृति विकास केंद्र समूह द्वारा मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गत दिनो नगर पंचायत के सफाईकर्मी की मौत सड़क दुर्घटना मे हो गई थी।जहां उक्त समूह के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मृतक के घर दुगिला पहुंच श्रद्धांजलि दी।और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के अलावा खाद्यान्न उपलब्ध कराया।