कोंच तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे एक दुखद घटना सामने आई, यहां 38 वर्षीय किसान राजेश उर्फ मेडिकल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। राजेश दोपहर के समय अपने खेत में भैंस चरा रहे थे, अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से राजेश की मौत हो गई, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।