80 वर्ष की बुजुर्ग महिला ईश्वर देवी ने बताया कि वह अशोका चौक पर किसी कार्य से जा रही थी। तभी दो युवक मिले और उसे बहला-फुसलाकर कहा कि आपका कोई सोने के आभूषण छीन लेगा। जिसके बाद महिला ने अपने आभूषण उतारे और रुमाल में बांध लिए। युवकों ने महिला को बहला फुसलाकर उनके आभूषण लिए और वहां से चले गए। महिला को जब होश आया तो पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है।