राज्यस्तरीय फॉरेंसी टीम के सहायक निदेशक आदित्य विक्रम गौर व राम कृष्ण मिश्रा रविवार के चार बजे गंडके गांव पहुंचे। जहां मृतक बच्ची के परिजनों से पूछ ताछ किया।घटनास्थल कुआं के समीप भी जांच किया।टीम ने घर के आसपास के लोगों से कई बिंदुओं पर गहनता से पूछ ताछ कर जानकारी जुटाई।मालूम हो कि बीते शनिवार के देर शाम गंडके गांव के एक कुआं से एक बच्ची का शव पुलिस बरामद