बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झूरझुरी पंचायत अंतर्गत मेरमगढा के केंदोयाटांड टोला में ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर सड़क में डस्ट डालकर रोड बनाया गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद पासवान के द्वारा हम लोगों को डस्ट दिलवाया गया। बरसात के दिनों में यह रास्ता काफी खराब हो गया था।