मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की सुबह 11 बजे पटना मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया और खुद मेट्रो में सफर कर शहर के बदलते परिवहन ढांचे का अनुभव लिया। सफर के दौरान वे खिड़की से बाहर झांकते नजर आए और राजधानी के नजारों का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग के अधिकारी और मेट्रो परियोजना के इंजीनियर मौजूद रहे।