बाड़ी में कोतवाली थाने के पास जैनव गार्डन मैरिज होम के सामने एक दुर्घटना हुई। धौलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाजार से सामान लेकर लौट रहे मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और उसका 4 वर्षीय बेटा घायल हो गया। घायल महिला की पहचान मिथिलेश पत्नी रामलखन मीणा के रूप में हुई है। वह गांव दतियापुरा थाना मासलपुर करौली की रहने वाली है। मिथिलेश अपने 4 वर्ष